वसुंधरा राजे हुई सांवलियाजी मंदिर की शयन आरती में शामिल

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रविवार शाम श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे के पहले दिन कपासन विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद  राजे श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचीं और शयन आरती में शामिल हुुईं। उन्होंने सांवलियाजी सेठ से प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की कामना की। राजे ने मंदिर परिसर में आध्यात्मिक परियोजना के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।



Share This