खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी -कस्बे के निकटवर्ती गांव इंद्रपुरा के पास ढेवाकीढाणी विद्यालय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों ने खुशी मनाई ग्रामीण स्कूल स्टाफ ने DJ पर नाचते गाते पुरे गांव में स्कूली बच्चों एवं स्टोर के साथ रैली निकाली। इसी के साथ ग्रामीणों ने जगह जगह स्कूल स्टाफ एम बच्चों का स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह ,राकेश वेदप्रकाश ,राजेंद्र ,स्नेहलता ,महावीर प्रसाद जाट, महिपाल जाट ,खुलाराम महावीर ,राजेंद्र खेरवा, बनवारी खेदड़,कुड़ाराम खेरवा ,आदि मौजूद थे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati