मंगलवार, 29 मई 2018

पिक-अप पलटने से 19 घायल

खबर - राजकुमार चोटिया 
सुजानगढ़ - निकटवर्ती लोढ़सर गांव के पास एक पिक-अप के पलटने से उसमें सवार 19 जने घायल हो गये। घायलों को निजी वाहनों से सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। जहां पर चिकित्सकों की टीम ने घायलों का उपचार किया तथा समाजसेवी श्यामसुन्दर स्वर्णकार, संजू व दामोदर शर्मा ने घायलों के उपचार में विशेष सहयोग दिया। चिकित्सालय में उपचाराधीन घायलों ने बताया कि वे लोढ़सर के नजदीक ही गांव तंवरा में चल रही भागवत कथा में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में पिक अप पलट गई। पिक-पलटने से उसमें सवार भंवर कंवर, गीतादेवी, यशोदा, बाबू, सपना, सुप्यार कंवर, रूपकंवर, रघुवीर, जमना, किरण कंवर, बिमला, दुर्गा, सुमन, सरोज, प्रदीप, कौशल्या, संपत, संजू, युवराज घायल हो गये। भंवर कंवर की गम्भीरावस्था को देखते हुए उसे रैफर किया गया। घायलों में 14 साल से कम उम्र के 6 बच्चे शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया ने अस्पताल पंहूच कर घायलों से बात कर उनसे उनके हाल-चाल जाने। हादसे की सूचना पर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर रमेश पन्नू भी अस्पताल पंहूचे। वहीं पिक-अप के सामने से आ रही स्वीफ्ट कार के भी पलट जाने से उसमें सवार दो जने घायल हो गये। जिनका भी राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। 

Share This