शनिवार, 26 मई 2018

बबाई मारूती यज्ञ में रासलीला देखने उमड़े श्रद्धालु

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -उपखंड के बबाई  बावडी बालाजी धाम पर चल रहे 11 कुण्डीय 9 दिवसीय मारूती महायज्ञ में श्रद्धालुओ का दिनभर तांता लगा रहता है यज्ञ मण्डप की अब तक करीब 11हजार श्रद्धालुओ ने परीक्रमा कर लाभ उठाया है। यज्ञ स्थल पर दोपहर 11 से 3 बजे तक पण्डीत महावीर शर्मा द्वारा राम कथा का वाचन किया जाता है। वही श्याम 7से 8 बजे तक संन्त प्रवचन सुनाया जा रहा हे। शनिवार को  रेवंासा पीठाधिश्वर राधवाचार्य महाराज तथा काला कोटा के पीठाधिश्वर बलदेवाचार्य बाबा बलदेव दास ने प्रवचन दिये जिसमे इस परुषोत्म मास मे चल रहे यज्ञ राम कथा व कृष्ण लीला का महत्व बताया तथा रात्री 8 से 11 बजे तक रासलीला चल रही हे । जिसमे ’कालीया मर्दन’ की लीला दीखाई गयी। इस अवसर पर उपस्थित -एडवोकेट बजरंग लाल शर्मा , सुरेन्द्र कुमार मावण्डीया, मातादीन पंसारी, पाला राम सैनी, सुबे. तेजाराम सैनी, रतीराम सैनी, पुरणमल स्वामी, राज कुमार सुरोलीया, श्याम सुन्दर हरितवाल, महेश चन्द तिवाडी आदी रहे।

Share This