खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना उपखंड के ढाकामांडी गांव मे पानी की समस्या को समझते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार ने अपने कोटे से बोरवेल करवाने के लिए अनुमति दी वह बोरवेल चालू करने से पहले ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए हवन का भी आयोजन किया कविंदर बड़गुर्जर ने बताया के गांव के अंदर सार्वजनिक टंकी वह Ro प्लांट बना दिया गया है जिसमें पानी की कमी होने के कारण समय पर पानी नहीं डाला जाता है ग्रामीणों को पानी की खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को शिकायत की क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अपने कोटे से बोरवेल करवाया वह ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था की गई बोरिंग शुरू होने पर गांव में आज सुबह भूमि पूजन मे युवा नेता कविन्द्र बडगुर्जर ,हुक्मीचन्द दहिया ,प्रदीप ढाका,बन्टी ढाका ,सत्यवीर ढाका,महिपाल ढाका,अजय ढाका सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest