खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। राजस्थान पंचायतीराज परिषद के साथ पूर्व में 24 जून को वार्ता में किए गए लिखित समझौते को लागू करने की मांग को लेकर मगलवार को उदयपुरवाटी विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा सहित पंचायत प्रसार अधिकारी ग्राम पंचायत विभागीय कर्मचारियों ने सांकेतिक विरोध शुरू कर दिया है। 24 जून को हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने सोमवार को हाथों में काली पट्टी बांधकर काम किया।वही विकास अधिकारी ने कहा है। 3 वर्षों से संघर्ष पंचायतीराज सेवा परिषद के साथ 24 जून को मंत्री व ग्राम विकास पंचायतीराज विभाग के द्वारा लिखित समझौता कर निर्धारित समय सीमा में मांगों के निराकरण का ठोस आश्वासन दिया गया था। लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार के द्वारा अब तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई। इससे कुठित हो कर पंचायती राज सेवा परिषद के तीनों संवर्गो ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। लिखित समझौते में बनी सहमति के संपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक आदेश जारी तक आंदोलन जारी होगा।आन्दोलन 6 चरणों में चलेगा। जिसमें आंदोलन की आज शुरुआत हो गई।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati