Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शुक्रवार को होंगे 7 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर

पाली। न्याय आपके द्वार अंतर्गत जिले में शुक्रवार को सात ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार, 11 मई को रोहट तहसील की सिणगारी, बाली की गुडालास, देसूरी की घाणेराव, रानी की भादरलाउ, मा.जं. की भिमालिया, सोजत की चाडवास एवं  रायपुर तहसील की नानणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर आमजन के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।