खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -बबाई के बावडी बालाजी धाम पर 21 मई से चल रहे 11 कुण्डीय 9 दिवसीय मारूती महायज्ञ का मंगलवार को संत समाज के पांचो मण्डलोे की उपस्थिती मे यज्ञ की पुर्ण आहुति देकर यज्ञ का समापन हुआ । यज्ञाचार्य पण्डित वेदप्रकाश शास्त्री द्वारा 31 जोडो द्वारा व आये हुये पांचो मण्डलो महामण्उलेश्वर जिनमे -रेवासा धाम के श्री श्री 1008 श्री राघवाचार्य जी, कालाकोटा धाम से बलदेवाचार्य बाबा बलदेव दास जी, त्रीवेणी धाम से राम रिछपाल दास, पेंतालीसा मण्डल के पंच रामदास जी अणतपुरा, साहपुरा से कोटवाल प्रहलाद दास जी, अरणीया सागर से श्री श्री 1008 हरिदास जी, गिलावडी जोहडी से रधुनन्दन दास, लोहा लंगडी से बाबा गोकुल दास जी, हरदास का बास से ज्ञान दास जी, जसवन्तपुरा से भिंवादास जी, नायण से पेंतालीसा मण्डल के पंच कालीदास जी, तथा बबाई बालाजी मन्दिर से बाबा विनाद दास जी आदी सैकडो संतो के साथ यज्ञ की पुर्ण आहुति दी गयी । यज्ञ मण्डप की आज तक 21000 श्रद्धालुओ ने परिक्रमा की। मारूती यज्ञ मे अतिरीक्त न्यायीक मजिस्टेªट निरज अग्रवाल, व अतिरीक्त न्यायीक मजिस्टेªट श्रीमती लक्षी अग्रवाल, तथा प्रसाशनिक अधिकारी अरूणा शर्मा, रवी शर्मा, युवा काॅंग्रेस के प्रान्तिय उपाअधयक्ष राजपाल शर्मा, पुर्व तहसीलदार गोकुल चन्द अग्रवाल, अजीतगढ रिको संग के अध्यक्ष केलाश चन्द ताखर, भाजपा जिला महामंत्री गोकुल चन्द सैनी, जिला मंत्री उम्मेद सिंह, खेतडी नगर पालीका चयरमेन उमराव चेजारा, एडवोकेट संजय कुमार सुरोलीया, एडवोकेट बजरंग लाल शर्मा, प्रेम सिंह सिराधना, पुरण मल सुरोलीया, राजेन्द्र सुरोलीया, पुर्व विधायक हजारी लाला गुर्जर, पुर्व विधायक दाताराम गुर्जर व भाजपा नेता इन्जी. धर्मपाल गुर्जर, धर्मपाल सिराधना, आदी उपस्थित रहे । इसी के साथ हजारो लोगो ने भण्डारे मे प्रसाद ग्रहण किया तथा संतो व पण्डितो को सम्मान व प्रतीक चीन्ह व दक्षीणा देकर आदर पुर्वक विदा किया गया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Religion