बुधवार, 30 मई 2018

छात्र शिक्षा के साथ साथ संस्कारित देश के निर्माण में करे योगदान :- सांसद संतोष अहलावत

खबर - विकास कनवा  
सूरजगढ़। विधार्थी काल के दौरान विधार्थियो को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी ग्रहण करने चाहिए जिससे आगे चलकर छात्र एक संस्कारित व मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सके उक्त कथन झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने बुधवार को कस्बे टैगोर पब्लिक स्कूल प्रांगण में सीबीएसई बोर्ड के  दसवीं कक्षा के उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विधार्थियो के सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने कहा की शिक्षा मजबूत राष्ट्र की धूरी है ,शिक्षा के जरिये ही राष्ट्र का विकास संभव है। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने विधार्थियो का मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए उन्हें इसी तरह आगे भी ईमानदारी से मेहनत व लग्न के साथ पढाई कर आगे बढ़ने की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रणधीर काजला ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एकेडमिक डाइरेक्टर दीक्षा अहलावत ,तन्मय अहलावत मौजूद थे। प्राचार्य रणधीर सिंह काजला ने जानकारी देते हुए बताया कि विधालय के छात्र अभिषेक ने 95.40 अंक प्राप्त कर विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है छात्र कमल जांगिड़ ने 94.40 ,साक्षी टमकोरिया ने 92 प्रतिशत ,ग्रेसी गाड़िया ने 91. 60 प्रतिशत ,हिमांद्री शर्मा ने 91. 40 ,सुदेश शर्मा ने 91.20 प्रतिशत,राहुल डांगी ने 91 प्रतिशत ,और आस्था गाड़िया ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। कार्य्रकम एक समापन के बाद मेधावी विधार्थियो का वाहन पर बैठाकर जुलुस निकाला गया जो कस्बे के प्रमुख मार्गो से निकला। इस दौरान राधेश्याम स्वामी ,नरेंद्र कुमार ,संतोष कुमार ,बलवान भास्कर ,सीताराम ,विजेंद्र गर्वा ,पियूष शिवानीवाल सहित अन्य स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे।       

Share This