नवलगढ़ - संजीवनी को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा जिला उत्तर पर लगाए गए रक्तदान शिविर में डॉक्टर जगदीश प्रसाद कड़वासरा द्वारा 44वीं बार रक्तदान करने के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर संजीवनी को ऑपरेटिव सोसाइटी के जोनल मैनेजर सुरेंद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया l इस अवसर पर डॉक्टर कड़वासरा ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है तथा इससे किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाई जाती हैl और विश्व में इससे बढ़कर कोई बड़ा दान है नहीं होता है 16 मई 2018 को आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉक्टर एस के शर्मा डॉक्टर सुनीता मीणा अरविंद सैनी कल्याण अस्पताल सीकर के द्वारा किया गयाl संजीवनी के जोनल मैनेजर सुरेंद्र कुमार द्वारा स्वयं रक्तदान करके रक्तदाताओं को प्रेरित किया एवं सभी रक्तदाताओं का संजीवनी परिवार की ओर से आभार व्यक्त कियाl रक्त ग्रहण श्री कल्याण अस्पताल सीकर की टीम के सदस्य बलवीर सिंह नरेंद्र बाजिया ,सत्यवीर सिंह, ओमप्रकाश ,मूल सिंह एवं विजय द्वारा किया गया lरक्तदान शिविर में देवेंद्र बगड़िया ,प्रबंधक मनोज कुमार सैनी फतेहपुर ,राजेंद्र सैनी, विशाल बंसल ,ज्ञान सिंह ,राजकुमार शर्मा, हरफूल सिंह आदि ने विशेष सहयोग किया l शिविर में कुल 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया l संजीवनी परिवार द्वारा प्रत्येक जोनल में आज रक्तदान किया गया जिसमें सीकर जोनल में कुल 184 यूनिट रक्त संग्रह किया गयाl
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social