रविवार, 13 मई 2018

आगजनी में पीड़ित परिवार की मदद को बढ़ाये हाथ 

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । लोटिया मोड़ के पास शनिवार को आगजनी में हुए नुकसान के बाद बर्बाद हुए गरीब की मदद को लेकर सांसद संतोष अहलावत व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने पहल शुरू कर दी है। सांसद संतोष अहलावत ने आगजनी का शिकार हुए शिवचरण मिश्रा के परिवार को पूरी सरकारी मदद का आश्वाशन देते हुए आपदा व प्रबंधन विभाग को खत लिखकर गरीब परिवार को मदद दिए जाने की बात कही। वही इस दौरान तहसीलदार मांगेराम पूनिया ,हनुमान दाधीच ,मुकेश सैनी ने आदि ने भामाशाह दरिया सिंह तेतरवाल को प्रोत्साहित कर उनके आर्थिक सहयोग से पीड़ित शिवचरण को दस - ग्यारह हजार रूपये का घरेलु सामान उपलब्ध कराया। इस मौके पर सांसद पुत्र तन्मय अहलावत ,हनुमान दाधीच ,मुकेश सैनी ,अजय लुणायच ,बलवान ,राजेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। वही तहसीलदार मांगेराम पूनिया ने कहा एडीएम साहब से मिले निर्देशों के बाद हादसे का शिकार हुए परिवार की मदद के लिए कागजी कार्रवाई कर जाँच की जा रही है जाँच के बाद आपदा कोष पीड़ित को सरकारी मदद देदी जाएगी। विदित रहे की गौरीर दूधवा निवासी शिवचरण मिश्रा सूरजगढ़ में लोटिया मोड़ के पास मातादीन के खेत को बटाई पर लेकर खेती बाड़ी कर परिवार का पेट पालता है। शनिवार सुबह उसके कच्चे मकान शार्ट सर्किट से हुई आगजनी में हजारो रुपयों का घरेलु सामान और उसकी बाइक जल गई थी। जिसके बाद उसकी आर्थिक स्थित पूरी तरह कमजोर हो गई।     

Share This