फतेहपुर➖ शहर के सदर थानें के बाहर मनसा चैरेटी ट्रस्ट डुडलोद द्वारा स्व:पं. ओम प्रकाश पारिक की पुण्य स्मृती में कोतवाली पुलिस के सहयोग से सैकड़ो हेलमट बांटे गये।
ट्रस्ट के रवि पारिक ने बताया अगर इतनें हेलमेट में एक हेलमेट भी किसी की जान बचाता है। बहुत महत्वपुर्ण होगा। समाजसेवी कैलाश चोटिया ने कहा की सभी मोरसाइकिल सवार को हेलमेट लगाना चाहिए जिनसे उनके जीवन की रक्षा हो सके। वही कार्यक्रम मे प्रकाश पुरोहित, पूर्व न.पा अध्यक्ष मधूसूदन भिण्डा, कोतवाल उदय सिंह राजकुमार पारीक , अशोक पारीक ,महेंद्र पारीक ( मोंटू ), सहायक अभियंता राव ,रमेश मीणा ,बीरबल कुलहरि ,पार्षद वार्ड २६ ,प्रमोद जोशी ,युसूफ खान सहित अनेक गणमान्य जनों ने मोटरसाईकिल सवारों को हेलमेट देकर पहननें का संकल्प दिलाया। यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा के पम्पलेट बांटकर सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी।
Categories:
Fatehpur
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt
Social