गुरुवार, 31 मई 2018

आदर्श पीएचसी को भी समझ लिया मजाक

खबर - अरुण मूंड 
जिप सदस्य दिनेश सुंडा के नेतृत्व में मिले ग्रामीण
झुंझुनूं। सरकार ने आदर्श पीएचसी की घोषणा करने और उसके उद्घाटन के वक्त वादा किया था कि इन स्वास्थ्य केंद्रों पर ना तो कोई सुविधा की कमी होगी और ना ही कोई पद खाली होंगे। लेकिन इन सबके विपरित बिंजूसर की आदर्श पीएचसी में एक के बाद एक स्वास्थ्यकर्मियों को डेपुटेशन पर दूसरी जगह भेजा जा रहा है। जिसके खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर और सीएमएचओ से मुलाकात की। जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा तथा बिंजूसर युवा विकास समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुलहरि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को बताया कि इस पीएचसी से पहले एक स्वास्थ्यकर्मी को मंडे्रला डेपुटेशन पर लगा दिया गया तो अब एक स्वास्थ्यकर्मी को ढिगाल लगा दिया। स्वास्थ्यकर्मी अपनी सुविधाओं से डेपुटेशन करवा रहे है। वहीं आदर्श पीएचसी में स्टाफ कम होता जा रहा है। मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं डेपुटेशन के नाम पर अस्पताल खाली हो रहे है। जिस पर कलेक्टर दिनेशकुमार यादव ने तुरंत सीएमएचओ डॉ. सुभाष खोलिया को फोन पर सारी स्थिति बताई और समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद ग्रामीण सीएमएचओ डॉ. सुभाष खोलिया से मिले। जिन्होंने सभी पदों को फिर से भरने तथा आदर्श पीएचसी के मुताबिक दो नए सैकंड ग्रेड जीएनएम तथा एक एएनएम की पोस्ट और बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अमित पूनियां, सत्येंद्र, प्रद्युम्न शर्मा, सूर्यकांत, शीशराम, रमेशकुमार, रामचंद्र कुलहरि, प्रदीप कुलहरि, अनिल कुलहरि, सुरेश कुमावत, कुरड़ाराम पूनियां, राजेंद्र कुमावत, राधेश्याम सैन, भगवानाराम हरिजन, शक्तिसिंह, प्रमोद कुलहरि, विकास कुलहरि, दारासिंह कुलहरि, आशीष कुलहरि, जगत कुलहरि, अनिल झाझडिय़ा, सुखवीर पूनियां आदि मौजूद थे।

Share This