Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोहार्गल में हुई लोक देवता पाबूजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

खबर - विकास कनवा 
लोहार्गल (नवलगढ़)-नाईक समाज धर्मशाला में लोक देवता पाबूजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना एवं फीता काटकर मन्दिर का लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात नाईक समाज द्वारा विधायक शर्मा का नागरिक अभिनन्दन किया गया। रायसिंह नगर के पूर्व विधायक दौलतराम नाईक, मण्डावा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सज्जन मिश्रा, शुभकरण वाल्मिकी, चिराणा के उप सरपंच राजेन्द्र सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच घासीराम स्वामी ने की। इस मौके पर महावीर प्रसाद नाईक, नन्द लाल नाईक नवलगढ़, मदनलाल नाईक, राधेश्याम नाईक, मक्खन लाल नाईक, कमल नाईक सहित सैकड़ों महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे।