खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। 25 साल से राष्ट्रीय स्तर पर समर्पित जनसेवक की कीर्ति की महक फैलाने वाले सुरेश मीणा किशोरपुरा को अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर नई दिल्ली में कर्म रत्न अवार्ड से नवाजा गया है! द इंडियन सोसायटी अॉफ इंटरनेशनल लॉ नई दिल्ली में आयोजित विश्व सांस्कृतिक सम्मेलन में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति महामहिम परमानन्द झा, पूर्व केन्द्रीय मंञी मुरली मनोहर जोशी, पूर्व केन्द्रीय मंञी मणिशंकर अय्यर, जाम्बिया दूतावास के प्रतिनिधी जावेद एंव अन्य गणमान्य प्रबुद्धजनों ने किशोरपुरा को साफा, शॉल, माला, अभिनन्दन पञ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया! सुरेश मीणा किशोरपुरा को जन सेवा तथा जन जागरुकता के क्षेञ में 34 विभिन्न अवार्ड से देश-प्रदेश में सम्मानित किया जा चुका है! सुरेश मीणा जयपुर शहर के मुरलीपुरा क्षेञ में रहते है! ये मूलत: झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी तहसील के किशोरपुरा गांव के रहने वाले है! मीणा पिछले काफी समय से प्रदेश में सक्रिय रुप से आदिवासियों, दलितो व आम लोगो के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे है! पिछले समय से इनकी छवि एक समाजसेवक के रुप में उभर कर सामने आई है! सोमवार को सुरेश मीणा ने अवार्ड मिलने से पहले नेपाल के महामहिम एंव अन्य गणमान्य लोगो के साथ नई दिल्ली स्थित राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंव विश्वप्रसिद्ध गुरु नानक बगले गुरूद्वारे के दर्शन किये! किशोरपुरा को कर्म रत्न अवार्ड मिलने पर उनके शुभचिंतको ने उन्हे बधाई दी! गौरतलब है कि सुरेश मीणा किशोरपुरा राष्ट्रीय आदिवासी श्री मीनसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष है तथा अन्य कई सामाजिक संस्थाओं में पदाधिकारी थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Social
Udaipurwati