Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

परसरामपुरा- मुक्तिधाम के प्रवेशद्वार की नीवं रखी

खबर - विष्णु शर्मा 
नवलगढ़ -ग्राम परसरामपुरा स्थित मुक्तिधाम के प्रवेश द्वार की नीवं स्व.लक्ष्मीनारायण पोद्दार व उनकी पत्नि परमेश्वरी देवी की यादगार में उनके सुपुत्रों के द्वारा रविवार को नवलगढ़ विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा के करकमलो के द्वारा रखी गयी इस दोरान मुक्तिधाम के चारदीवारी की भी बात रखी गयी जिसमे ग्राम के लोगो ने सहयोग की बात रखी इस दोरान राजेन्द्र प्रसाद पोद्दार,विजय कुमार पोद्दार,विश्वनाथ पोद्दार,हरिराम पोद्दार,मनीष पोद्दार,विनोद टेलर,सीताराम शर्मा,जुगल अग्रवाल,सुनील सर्राफ,विश्वनाथ शर्मा,गणेश जागिड,ताराचंद सोनी,सुभाष जांगिड,हरिराम स्वामी,गंगाराम सैन,पिंटू शर्मा,जीतेन्द्र शर्मा,बनवारी लाल कुमावत,नवरंग मीणा,तन्मय पराशर,श्याम सुन्दर शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मोजूद थे