खबर - सुरेंदर डैला
बुहाना पंचायत समिति के सभागार में रविवार को राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विक्रम यादव की अध्यक्षता आयोजित की गई। प्रदेश महासचिव अनिल कुमार शर्मा न सभा को सभा को सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सहायक की जायज मांगों को सरकार के सम्मुख रखा जाएगा । प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर जल्द ही जयपुर में महापड़ाव की घोषणा की जाएगी। पंचायत सहायक संघ के द्वारा निम्न बातों पर विस्तार से चर्चा की गई - नियमित कार्मिकों के अनुसार ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए। पंचायत सहायकों को प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करवाने, समय पर मानदेय का भुगतान करवाने, पंचायत सहायकों के खाते में ओनलाइन भुगतान करवाने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में सुनिल छाबड़ी, मनोज कुमार डूमोली, राधेश्याम बडबर, संजय शर्मा थली, भवानी शंकर, सुनिल मेहता मुरादपुर, योगेश कुमार शर्मा , अशोक कुमार कलाखरी, विरेन्द्र यादव, राकेश सोनी, महावीर राजपूत, कैलाश सहड, मंजू यादव, सरोज देवी, राजेश शर्मा सहित दर्जनों पंचायत सहायक उपस्थित थे।
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest