बुधवार, 9 मई 2018

ना टंकी की सफाई, ना नलों की रिपेयरिंग जलदाय विभाग ने डलवा दिया टंकी में पानी

खबर - हर्ष स्वामी 
नल खराब होने से व्यर्थ बह रहा है पानी
ग्रामीणों में रोष
सिंघाना. गर्मी के चलते कस्बे में पेयजल किल्लत बनी हुई है जिस पर जलदाय विभाग बिना टंकियों की सफाई करवाए व टंकियों की रिेपेयर किए टंकरों से पानी डलवा रहा है जो नल खराब होने की वजह से व्यर्थ बह रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। बुधवार को पेयजल किल्लत को देखते हुए गुजरवास पंचायत के मोहल्ला पिठौला के वार्ड नं 9 स्थित पानी की टंकी में पानी के टंकर तो डलवा दिए लेकिन टंकी में लगे नल खराब होने के चलते पानी व्यर्थ में बह रहा है वहीं मौहल्ले के लोगों का कहना है कि विभाग ने इस टंकी में पानी तो डलवा दिया लेकिन सालभर से इस टंकी की ना तो सफाई हुई है और ना ही इसमें दवा डाली गई है। ऐसे में टंकी का पानी पीने से लोगों में बिमार होने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग के कर्मचारी सिर्फ अपनी ओपचारिकता निभा रहे है उनको पानी व्यर्थ बहने या टंकी में पड़ी गंदगी से कोई मतलब नही है। इस मौके पर मौहल्ले के गोपाल जांगिड़, कमलेश टेलर, नकुल चौधरी, महेश भाटी, नरेश सहित मौहल्ले के लोगों ने विरोध जताया। 

Share This