खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर। भड़ौन्दा ग्राम में मंगलवार को मेरा गांव स्वस्थ गांव अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस्लामपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया ने बताया कि शिविर में निःशुल्क 27 मरीजो की जांच कर की गई। सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को ओ आर एस व जिंक टेबलेट्स का वितरण किया गया। शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बीएसबीवाई, मौसमी बीमारियों डेंगू मलेरिया से बचाव और उपचार की जानकारी दी गई। एसडीएम अल्का विश्नोई शिविर का जायजा लिया, कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ आकाश एवं ब्लॉक के सभी प्रशासनिक अधिकारियों सहित पीएचसी स्टाफ मौजूद था।
Categories:
Islampur
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest