नवलगढ़ - कस्बे के मिठू का धर्मशाला में भाजपा युवा मोर्चा नवलगढ़ द्वारा 20 वर्ष पहले परमाणु शक्ती सम्पन्न बनने व पोकरण में परमाणु परिक्षण के गोरवमयी क्षण की याद में युवा शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता सिताराम जी बिरोलिया (पूर्व अध्यक्ष भाजपा ) ने की विशिष्ट अतिथि जयंती जी बील( अध्यक्ष भाजपा ), भाजपा पार्षद हितेश थोरी ,भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष कमल पवाँर ,श्रीकृष्ण गोपाल जोशी, ज़िला मंत्री व प्रभारी सुनील सामरा , नवलगढ़ मण्डल अध्यक्ष गौतम खण्डेलवाल थे। कार्यक्रम का संचालन विजयदीप सिंह ने किया महामन्त्री असलम खोकर ने बताया कि प्रदेश नेत्रत्व के साथ जिले की टीम ने पोकरण जाकर वहाँ की मिट्टी कलश में भर कर पूजा करके उस पावन रज को हर मण्डल तक लाया गया हे उसी रज से सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने तिलक किया व आज के दिन के महत्व को बताया गया कार्यक्रम में प्रमोद माहिच ,राज वर्मा ,जितेन्दर सिंह तंवर , श्याम सिंह तंवर , विनय पोदार , विजय सोती ,मुकेश भगेरिया ,आदित्य भारद्वाज ,पंकज शर्मा ,आशीष जांगिड, धीरज खण्डेलवाल, आकाश शर्मा ,जमिल , मोलाना तालिब ,रवि रोलन , देवा ,अनिल शर्मा ,विकी जांगिड, रामवतार मुरारका ,अमन नायक , कुलदीप पवाँर , महेन्दर सेनी , विकास शर्मा ,दिलीप कुमावत ,केतन शर्मा ,विमल सोनी व सेकडो कार्यकर्ता मोजुद थे कार्यक्रम के अंत में गौतमखंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं आज के दिन जयपुर बम ब्लास्ट में मारे गए लागों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दी
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics