गुरुवार, 31 मई 2018

नो टोबेको डे पर इस्लामपुर पीएचसी पर शिविर व शपथ का आयोजन

खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल 

इस्लामपुर. जडिय़ा देवी रामप्रताप सौंथलिया राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ व टीबी जांच शिविर लगाया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंघोया ने बताया कि शिविर में जिला टीबी अस्पताल के प्रभारी डॉ. महेंद्र नागर ने टीबी मरीजों के बलगम व खून की जांच करवाकर उनको उचित इलाज व परामर्श दिए। डॉ. नागर ने टीबी मरीजों को निरंतर दवाई लेने के लिए प्रेरित किया और बताया कि दवाई की निरंतरता से टीबी का इलाज सौ प्रतिशत संभव है। उन्होंने तंबाकू से ग्रसित मरीजों की भी जांच की और उनको तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। अंत में समस्त मरीजों व अस्पताल स्टाफ ने तंबाकू का सेवन न करने की शपथ ली।


Share This