खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के त्योंदा पंचायत के गोविंद दास पुरा की ढाणी गुर्जर वाली में मंगलवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के अंतर्गत बने पी टी बांध का लोकार्पण पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर अलवाद सिंह, पप्पू शर्मा, शीशराम ,अमर सिंह ने किया प्रधान मनीषा गुर्जर ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के दूसरे चरण में बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए पीटी बांध का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण मंगलवार को हुआ यह बांध 15 लाख की लागत से बना है इस से ग्रामीणों और पशुओं को पानी मिल पाएगा इस बांध की वजह से क्षेत्र का जलस्तर भी उपर आएगा। इस मौके पर सुगन सिंह ,रामअवतार, उमराव सिंह ,महेंद्र सिंह, होशियार सिंह, राम किशन, राम चंद्र शर्मा ,घासीराम, भंवर सिंह, आनंद, राजकुमार, धर्मा पहलवान, पूर्व सरपंच राम सिंह, मुकेश, बनवारी ,जयपाल ,सुगन चंद, ओमप्रकाश सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest