बुधवार, 9 मई 2018

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सांसद करेंगी रामकृष्ण मिशन का दौरा

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रामकृष्ण मिशन स्मृती मंदिर खेतड़ी के प्रस्तावित दौरे को लेकर झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत शुक्रवार को 2.30 बजे मिशन का दौरा करेंगी। मिशन के सचिव आत्मा निष्ठा नंद महाराज तथा शीशराम गुर्जर ने जानकारी दी कि सांसद ने दूरभाष के माध्यम से सूचना दी है कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर वे स्वयं मिशन का अवलोकन करेंगी और रामकृष्ण मिशन में बन रहे संग्रहालय का निरीक्षण करेंगी  गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर 2013 में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए खेतड़ी आए थे तब उन्होंने रामकृष्ण मिशन संग्राहलय का दौरा किया था तब उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि जब संग्रहालय का काम पूर्ण हो जाएगा तो वे स्वयं इसका उद्घाटन करेंगे। मिशन के सचिव निरंतर पीएमओ में पत्र व्यवहार के माध्यम से मिशन में हो रहे संग्रहालय के काम का ब्यौरा बताते रहते हैं। अब काम अपने अंतिम चरण में चल रहा है तो प्रधानमंत्री के खेतड़ी आगमन की सरगर्मियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में सांसद संतोष अहलावत शुक्रवार को संग्रहालय का दौरा कर प्रधानमंत्री तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी और उस रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री के खेतड़ी आगमन की सम्भावना बनेगी। 

Share This