Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किसान हुंकार महारैली के लिए जनसंपर्क जारी

खबर   - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी -शेखावाटी के सीकर जिले में होने वाली किसान हुंकार महारैली की तैयारियां जोरों पर रही है। वहीं दूसरी तरफ शेखावाटी के सीकर चूरू झुंझुनूं जिले की प्रत्येक तहसील में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल किसानों से रूबरू हो रहे हैं। इसी क्रम में उदयपुरवाटी 28 मई 2018 को उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के उदयपुरवाटी,इन्द्रपुरा बस स्टैंड, धोलाखेड़ा, रघुनाथपुरा, पोषाणा, गुढागौड़जी, महलों की ढाणी, टीटणवाड़,ऊबली का बालाजी ,बड़ागांव,सहित अनेक गांव में किसान हुकार महारैली को लेकर जनसंपर्क किया जाएगा उदयपुरवाटी और गुढागौड़जी में विशाल किसान हुकार महारैली को लेकर बड़ी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।शहीद भगत सिंह जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष जेपी महला ने कहा की
किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, कृषि के लिए मुफ्त बिजली, रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरना, अनेक किसान समस्याओं को लेकर सरकार से किसानों की जायज मांगों को लेकर लड़ेंगे

गांव में किसानों को बांटे पीले चावल

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के आस-पास के गांव में किसानों को  पीले चावल बांटे जा रहे हैं  सीकर जिले में जून में होने वाली किसान हुकार महारैली को लेकर किसानों को पीले चावल बांटे गए है।