खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित होने वाली जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन सभागार में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उनहोंने कहा कि जन लाभ की योजनाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाशत नही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने भामाशाह को प्रेरित कर 13 लाख रूपए की लागत से इस्लामपुर पीएचसी पर आधुनिक लेबररूम निर्माण करवाने पर प्रेरक इस्लामपुर निवासी रामनिवास चैधरी को स मानित भी किया। बैठक में सीएममचओं डॉ सुभाष खोलिया ने सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की। सीएमएचओ ने राजश्री, ओजस और ई राज ऑफिस में किसी प्रकार की कोताही बरतने और तीन दिन में एंट्री नही होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही।आरसीएचओ डॉ. दयानन्द सिंह ने आरसीएच कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ सिंह ने 28 मई से शुरू हाने वाले दस्त नियंत्रण पखवाडे को सफल बनाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देष दिए। बैठक में सहित जिले के चिकित्सा विभाग से जुडे जिला अधिकारी समस्त बीसीएमओ बीपीएम एवं सीएचसी प्रभारी भी मौजुद थे।
Categories:
Islampur
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Social