खबर -हर्ष स्वामी
सिंघाना. कस्बे के कैब्रिज शिक्षण संस्थान के छात्र राजेश कुमार व न्यू ईडन स्कूूूल की छात्रा भारती मीणा द्वारा कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग केे परिक्षा परिणाम मे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील स्तर पर टॉप रहने पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से डीजे की धुन पर जुलुश निकालकर जश्न मनाया गया। शुक्रवार को न्यू ईडन स्कूूल व कैैब्रिज स्कूल स्कूल से डीजे की धुन पर मैन बाजार, नारनौल सर्किल, बुहाना मोड़ होते हुए जुलुश निकाला इस दौरान स्कूल स्टॉफ व बच्चे डीजे की धुन पर थिरके। न्यू ईडन स्कूल संचालक अनिल गोदारा व कैब्रिज स्कूल प्राचार्य राजकुमार यादव ने कहा कि होनहार बच्चों ने बेहतर परिणाम देेकर स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया हैै। उन्होनें बच्चों की सफलता पर उन्हे बधाई दी।
सिंघाना. कस्बे के कैब्रिज शिक्षण संस्थान के छात्र राजेश कुमार व न्यू ईडन स्कूूूल की छात्रा भारती मीणा द्वारा कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग केे परिक्षा परिणाम मे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील स्तर पर टॉप रहने पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से डीजे की धुन पर जुलुश निकालकर जश्न मनाया गया। शुक्रवार को न्यू ईडन स्कूूल व कैैब्रिज स्कूल स्कूल से डीजे की धुन पर मैन बाजार, नारनौल सर्किल, बुहाना मोड़ होते हुए जुलुश निकाला इस दौरान स्कूल स्टॉफ व बच्चे डीजे की धुन पर थिरके। न्यू ईडन स्कूल संचालक अनिल गोदारा व कैब्रिज स्कूल प्राचार्य राजकुमार यादव ने कहा कि होनहार बच्चों ने बेहतर परिणाम देेकर स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया हैै। उन्होनें बच्चों की सफलता पर उन्हे बधाई दी।
Categories:
Singhana