मुख्य सचेतक ने फाकोलिया पंचायत में किये 28.50 लाख रु. के विकास कार्यो के लोकार्पण
भीलवाड़ा । सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने गुरुवार को जिले की मांडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चिताम्बा के ग्राम फाकोलिया में 28.50 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण किये। गुर्जर ने फाकोेलिया में मगरा विकास एवं विधायक विकास निधि के तहत सार्वजनिक कुएं, पेयजल पाईप लाईन, ट्यूबवेल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चारदिवारी,, मेनगेट कक्षा कक्ष व बरामदे आदि का विधिवत लोकार्पण किया। मुख्य सचेतक ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सड़क आदि को प्राथमिकता प्रदान करते हुए पर्याप्त विकास कार्य करवाये है। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के प्रति सजग एवं तत्पर है। गुर्जर के कार्यक्रम में करेड़ा की उपखंड अधिकारी रजनी माघीवाल, विकास अधिकारी गिरीराज मीणा, जिला परिषद सदस्य पदमा राम, पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र सिहं, नाथू गुर्जर, संजय तिवारी, रघुनाथ गुर्जर, गोपाल महात्मा सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest
Politics