खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी- एक युवक ने अपने घर की रसोई में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सीताराम पुत्र रामचंद्र मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी चिंचङोली ने अपने घर की रसोई में बुधवार शाम को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक के ताऊ शायरमन ने इस मामले में मर्ग दर्ज करवाई है और साथ ही बताया कि हमें किसी पर शक नहीं है। मृतक सीताराम मानसिक रूप से तनावग्रस्त था।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest