खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ - विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्याओ से निजात दिलाने के लिए विधायक श्रवण कुमार अपने दोनों ही कार्यकालो में सक्रिय रहे है। विधायक श्रवण कुमार ने पेयजल की कई सौगातें क्षेत्रवासियों को दिलाई है। विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में करीब 80 लाख रुपयों की पेयजल कार्यो की मंजूरी मिली है जिनमे 5 लाख 50 हजार की लागत से मेहराणा में पानी की टंकी, 7 लाख 4 हजार की लागत से माजरी में पाइपलाइन, 10 लाख 34 हजार की लागत से सांवलोद में नलकूप 3 लाख 31 की लागत से सांतौर में बोरिंग, 9 लाख 86 हजार की लागत से बिशनपुरा में बोरिंग, 21 लाख 6 हजार की लागत से सूरजगढ़ शहर के वार्ड 13 व 18 में बोरिंग स्वीकृत करवा दिए गए हैं।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh