खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी नगर -मन में कुछ करने की तमना हो तो आर्थिक स्थिति भी रूकवाट पैदा नही कर सकती ऐसा ही कुछ बड़ाऊ की इंडियन शिक्षण संस्थान की छात्रा सुशिला सैनी ने करके दिखाया। सुशिला सैनी ने 12 वीं साइंस में 90.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके गांव, संस्था व परिजनों का नाम रोकशन किया। संस्था निदेशक फतेहसिंह शेखावत ने बताया कि स्कूल की चार छात्राओं ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है जिसमें सुशिला सैनी ने 90.66, सुनिता कुमारी ने 88.20, ऋषिका धानिया ने 88.60, ममता कुमारी व प्रदीप कुमार ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। सुशिला ने बताया कि उसके पिता रामचंद्र सैनी किसान है मां नानची देवी गृहणी है। उसके पांच भाई व तीन बहने है जिसमें सुनिता छठे नंबर की है। खेती के सिवाय कमाई का कोई साधन नही होने के कारण आर्थिक स्थिति खराब है। सुशिला ने बताया कि वह आगे जाकर प्रशासनिक अधिकारी बन कर लोगों की सेवा करना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया। इस अवसर पर संस्था में खुशी का माहौल था, माला पहनाकर, मिठाई व गुलाल लगा कर प्रतिभावन बच्चों का सम्मान किया। इस मौके पर बंशीधर वर्मा, सुर्यप्रकाश शर्मा, सुभाष शर्मा, मनोज कुमार, किशनसिंह, मुकेेश दाधिच, पूर्णसिंह, राजेश कुमार, नंदुसिंह, सुरेंद्र कुमावत, महिपाल, नबील, प्रमोद शर्मा, जगदीश बगडिया, राकेश शर्मा, भैरूराम, बाघसिंह, दिनेश शर्मा, लकी शर्मा सहित स्कुूल स्टॉफ एवं अभिभावक मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri Nagar
Latest