Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जो आंधी नागौर से चली है सीकर में तूफान बन जाएगी -हनुमान बेनीवाल

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी -शेखावाटी के सीकर जिले में दस जून को होने वाली किसान हुंकार महारैली को लेकर हनुमान बेनीवाल  के नेतृत्व में शेखावाटी में किसानों से रूबरू हो रहे हैं। हुकार रैली को लेकर किसानों को पीले चावल देने आए। हनुमान बेनीवाल का उदयपुरवाटी घूम चक्कर सर्किल पर नगरपालिका पार्षद अजय तसीड़ के नेतृत्व में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। पार्षद अजय तसीड़ ने सावित्रीबाई फुले का चित्र भेंट किया। घुमचक्कर सर्किल पर खींवसर विधायक युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है। प्रदेशभर की यह हमारी चोथी किसान महारैली है।जो शेखावाटी के सीकर से प्रारंभ होगी,शेखावाटी में आपके उदयपुवाटी इलाके में मैं नया नहीं हूं छात्र संघ के साथ रा हुआ हूं। नागौर बीकानेर बाड़मेर शेखावाटी के सीकर से चौथी किसान युवा हुंकार रैली होगी। शेखावाटी के युवाओं का ऋण मेरे ऊपर है। जो आंधी नागौर से चली है सीकर में तूफान बन जाएगी और जयपुर में होने वाली किसान हुकार महारैली में चक्रवात का रूप ले लेगी।इस दौरान हनुमान बेनीवाल भाजपा सरकार पर जमकर बरसे भाजपा सरकार की तो परमानेंट नींद उड़ जाएगी। वसुंधरा राजे नींद की गोली खा रही है। बेरोजगार युवा हथियार उठा कर अपराधी बनने पर मजबूर हो रहा है। हनुमान बेनीवाल ने कहा है आए दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं इस व्यवस्था को परिवर्तन करना होगा। दोनों पार्टियों को घर बैठ आएंगे। नरेंद्र मोदी को बताया देश का सबसे बड़ा ठग वसुंधरा व मोदी ने देश में जातियों को लड़ाया है। जातिवाद का जहर घोल दिया है। वसुंधरा के कैबिनेट मंत्री धारा 302 के मामले व भ्रष्टाचार के मामले में लिखता है इस वसुंधरा राजे की जांच हो तो वसुंधरा राजे परमानेंट जेल में जाएगी।