Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाढा की ढाणी में चोरों ने पीछे की खिड़की तोड़कर किया हादसा

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -पखंड  के बाढा की ढाणी में अज्ञात चोरो ने एक घर की पीछे की खिडकी तोडकर लाखो के जेवरात चोरी कर ले गये। डीएसपी वीरेन्द्र मीणा ने बताया कि मंगलवार को बाढा की ढाणी में नरेश सिंह पुत्र पाबुदान सिंह के घर पर रात्री में चोरो ने धावा बोल दिया। और घर के पीछे की खिडकी तोडकर घर के अंदर घुस गये। घरवाले कमरे बंद कर बाहर सो रहे थे इसका  का फायदा उठाकर चोरो ने 20 हजारों रुपए की नगदी तथा अलमारीयों में रखे कान की झुमकी चांदी की अंगूठी सहित लाखो रूपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। और घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया। घटना की सुचना पर खेतडीनगर थानाधिकारी किरण यादव मौके पर पहुचकर जांच की और मौकास्थल पर एमओवी की टीम को बुलाया साक्ष्य जुटाये गये।