खबर - जयंत खांखरा
खेतङी - बहुजन समाजवादी पार्टी किसी पार्टी के साथ राजस्थान के विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेगी तथा सभी 200 विधानसभा सीटों पर दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। यह बात मंगलवार को बसपा की परिवर्तन यात्रा के साथ आए प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक ने कही। बसपा की परिवर्तन यात्रा झुंझुनूं, सिंघाना होती हुई खेतङी पहुंची। खेतड़ी उपखंड कार्यालय के प्रकाश फौजी, भवानी शंकर सैनी ,महावीर प्रसाद सैनी, बार अध्यक्ष हवा सिंह बबेरवाल एडवोकेट, शीशराम, योगेश सैनी, अकबर खान, रामचंद्र सैनी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने रैली का स्वागत द्वार लगाकर जमकर स्वागत किया खेतड़ी विधायक पूरणमल सैनी ने कहा कि यह यात्रा नागौर जिले से प्रारंभ होकर गंगानगर बीकानेर होते हुए झुंझुनू से खेतड़ी पहुंची है इस बार पूरे 200 सीटों पर चुनाव लड़कर बसपा भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों का राजस्थान में सफाया कर देगी। गोठड़ा बस स्टैंड पर यात्रा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में मोटरसाइकिल सहित गाड़ियों का काफिला भी साथ था। इस यात्रा से बसपा ने चुनावी आगाज कर दिया है साथ ही लोगों व गाड़ियों के काफिले को देखते हुए ताकत भी दिखाई है। सिंघाना में सूरजगढ़ विधानसभा उम्मीदवार कर्मवीर यादव का स्वागत किया गया। वही गोठड़ा स्टैंड पर विधायक पूरणमल सैनी का स्वागत किया गया। विधायक ने भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया हर गरीब व वंचित लोगों की हर समस्या दूर करने की मैं कोशिश करता रहूंगा। यात्रा में सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली भी साथ थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Politics