खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 वर्ष पूर्ण होने पर अब भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने में जुट गए हैं । रविवार को प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह, पार्षद गजेंद्र कुमावत, विस्तारक भूपेंद्र सिंह, डॉ. पारस वर्मा, पवन शर्मा, मोहम्मद कामरान, के नेतृत्व में सीधा प्रसारण देखा। इस मौके पर पालिका चेयरमैन ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अभी मन की बात में कहा है कि पर्यावरण दिवस पर हमें पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना चाहिए और विश्व योग दिवस पर भी हर व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए। तो इस पर मैं कहूंगा कि जहां तक पर्यावरण की बात है तो नगर पालिका इसमें अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रही है पूरे दिन कचरा संग्रहण की गाड़ी घर-घर, गली- गली में पहुंचकर कचरा एकत्रित करती है। और व्यापारी भाइयों से मैं विशेष अनुरोध करता हूं कि पॉलिथीन का प्रयोग न करें ।जल्द ही विशेष अभियान चलाकर कस्बे को पॉलिथीन मुक्त किया जाएगा। जहां तक योग दिवस की बात है तो नगर पालिका इस बार खेतङी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएगी। इस मौके पर डॉ अनिल मावर, रजत शर्मा, राजेश नालपुरिया, रजत शर्मा, प्रदीप पंवार, ताराचंद, राजेश सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Politics