खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. मोहल्ला अफगानान चौपाल में हजरत गरीबशाह बाबा का एक रोजा उर्स मुबारक पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। बाबा की मजार पर विभिन्न पकवानों पर नियाज लगाई गई और अकीदतमंदों को तबर्रूक तकसीम किया गया। मौलाना मुस्तफा आलम ने अमनो-चैन की दुआ करवाई। इस अवसर पर सरदार अहमद, वाहिद पठान, आमीन मणियार, निजामुद्दीन तेली, इरशाद पठान, जाफर लिलगर व सोनू पठान सहित कई लोग मौजूद थे।