रविवार, 20 मई 2018

बबाई में 11 कुण्डी मारूती महायज्ञ प्रारम्भ कलश यात्रा सोमवार को


खबर - जयंत खांखरा 
बबाई‘- बबाई के बावडी बालाजी धाम पर 11 कुण्डी 9 दिवसीय महायज्ञ 21 से 29 मई तक है। बाबा विनोद दास जी ने बताया की यज्ञ की शुरूआत कलश यात्रा आज 21 मई को गणेश मन्दिर बबाई से 551 महीलाओ द्वारा गाजे बाजे के साथ चलेगी तथा साथ-साथ नागा साधुओ का एक दल अपनी कलाये दिखाता हुआ चलेगा। तथा कलश यात्रा के साथ-साथ साधु संत व यज्ञ के अध्यक्ष बाबा गोकुल दास जी महाराज की अगुुवाई मे यात्रा चलेगी। 

Share This