खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना उपखंड के अंदर गर्मी के इस माहौल में पीने के पानी के लिए जूझ रहे हैं मोहल्लेवासी राजू ने बताया कि जलदाय विभाग की लापरवाही को देखते हुए पचेरी श्याम कृपया सरकारी स्कूल के खेल मैदान में जांगिड़ परिवार के पास में बनी सार्वजनिक टंकी में 4 महीने से पानी नहीं डलवाया जा रहा है जिसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने सरपंच को कई बार कर भी दी है उसके बाद भी सरपंच द्वारा पानी की समस्या पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ज्यों का त्यों ही समस्या बनी हुई है मोहल्लेवासियों ने बताया कि मोहल्ले में गरीब लोग रहते हैं जो कि सरपंच तक की अपनी शिकायत रख सकते हैं और अल्लाह अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाते हैं जिसके चलते टंकी म लगे नल को भी लोगों ने उखाड़ फेंकी है वासियों को गर्मियों में दो-चार दिन से एक बार पानी मिल रहा है वह भी पाइपों में ही रह जाता है घरों तक 1 व 2 मटके ही पहुंच पाते हैं जिसकी ग्रामीणों ने कई बार सरपंच को शिकायत भी कर दी गई है उसके बावजूद भी सरपंच द्वारा टंकी में पानी नहीं डलवाया जा रहा है पचेरी वासियों को पीने के लिए पानी टनकरो से गिरवाना पड़ रहा है जो काफी महंगा पड़ रहा है मजदूर आदमी अगर पानी पैसे से डलवाता है तो वह अपने घर का जीवन कैसे चला सकता है मजदूरी का पैसा तो पानी डलवाने में ही खर्च हो जाता है घर का खर्चा चलाना वह बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाना तो बहुत महंगा पड़ रहा है इसी के कारण मजदूर के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest