शुक्रवार, 11 मई 2018

युवा जब संकल्प लेता है , वह सिद्धि तक जरूर पहुँचता है - योगेन्द्र मिश्रा


संकल्प शक्ति दिवस पर युवाओ ने लिया संकल्प 
नवलगढ़ -संकल्प से सिद्धि नव भारत निर्माण के अंतर्गत प्रदेश संयोजक डॉ.लोकेश चतुर्वेदी जिला संयोजक डॉ. मनीष धनखड़  के निर्देश पर नवलगढ़ विधानसभा के युवाओ ने आज भाजपा किसान मोर्चा कार्यालय में संकल्प शक्ति दिवस मनाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल रहे । अध्यक्षता नवलगढ़ विधानसभा संयोजक योगेन्द्र मिश्रा ने की , विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद् फूलचंद सैनी रहे । कार्यक्रम की शुरुवात में अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । भाजपा एस.सी. मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कमल किशोर पंवार ने सभी युवाओ को संकल्प गीत करवाया । 

अपने अध्यक्षीय उधबोधन में संकल्प से सिद्धि विषय पर बोलते हुए योगेन्द्र मिश्रा ने बताया की इस अभियान मुख्य उद्देशय है की भारत का प्रत्येक नागरिक जिसमे युवाओ की अहम भूमिका है वह कोई भी छोटा या बड़ा संकल्प देश और समाज के हित में ले । वह संकल्प सामाजिक हितो का सम्भव है , आप यह संकल्प ले सकते है की मैं मेरे आसपास सफाई रखूँगा , गरीब बच्चों को पढाई में मदद करूँगा , वर्ष में एक बार रक्तदान जरूर करूँगा और धीरे धीरे अपने संकल्पों को आगे बढाइये । एक दिन पूरे भारत में यही संकल्प एक आंदोलन का रूप लेंगे जिससे देश सुदृढ़ और स्वावलंबी बनेगा । हम हमारे अधिकारो के साथ कर्तव्यों के लिए भी जागरूक हो पाएंगे । युवा जो संकल्प करता है वह सिद्धि तक जरूर पहुंचता है ।

 मुख्य अतिथि मोहनलाल चुड़ीवाल ने बताया किस तरह भारत ने बीस वर्ष पहले विषम परिस्थितियों में परमाणु विस्फोट किया , दुनिया के बड़े देशो ने कई प्रतिबंध लगाये लेकिन प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी नही झुके और पुरा देश उनके साथ खड़ा मिला । उस समय देश के लगभग पचास उधोगपतियों ने प्रधानमन्त्री को पत्र लिखा और संकल्प लिया की यदि देश पर कोई विपत्ति आती है तो वे कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ खड़े है । आज हमे गर्व है हम इस दिन को संकल्प शक्ति दिवस के रूप में मना रहे है ।
विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद् फूलचंद सैनी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओ को इस महाअभियान का संकल्प शपथ दिलाई और संकल्प पत्र भरवाये । कार्यक्रम का सञ्चालन एस.सी.मोर्चा अध्यक्ष कमल किशोर पंवार ने किया । कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा जिला महामन्त्री प्रकाश सैनी , भाजपा आईटी सैल अरविन्द शर्मा , ओबीसी जिला मंत्री विनीत घोड़ेला , शिक्षा क्लासेज निदेशक ऋतुराज मिश्रा , युवा व्यवसायी विनय पोदार , अल्पसंख्यक मोर्चा नदीम भाटी , मुकेश दुकड ,  विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक सुखबीर गढ़वाल , राकेश जाखड़ , अनिल सैनी , रूपेश चेजारा , कुलदीप सिंह ,अरविन्द सैनी , सुशिल चेजारा , मनोज शर्मा , राकेश सैनी , राजेश कुमार , जयपाल सैनी , राजेश चेजारा , मीरा देवी , प्रियंका कुमारी , प्रमिला , रचना , सुनीता कुमारी , रेखा , बबिता कुमारी सहित सैकड़ो युवाओ ने संकल्प पत्र भरकर नव भारत निर्माण का संकल्प लिया ।


Share This