खेतड़ी -प्रदेश भर में 1 मई से न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज हो गया है अब हर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्रों पर सभी विभागों के अधिकारी पहुंच कर जन समस्याओं का निस्तारण करेंगे मौके पर ही लोगों के आधार कार्ड बिजली पानी की समस्या का निस्तारण किया जाएगा उपखंड के अटल सेवा केन्द्र मेहाड़ा जाटूवास में मंगलवार को न्याय आपके द्वार अभियान शिविर का आयोजन हुआ। उपखण्ड अधिकारी खेतड़ी संजय कुमार वासु ने बताया कि शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहाड़ा जाटूवास के खेल मैदान मैं कई वर्षों से अतिक्रमण हो रहा था जिसका तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाया गया अब बच्चों के लिए यह ग्राउंड खेलकूद के काम आएगा। साथ ही बताया कि तीन रास्तो के अतिक्रमण हटवाए गए जिसमें से दो के प्रार्थना पत्र पहले ही आ चुके थे एक रास्ते के लिए मौके पर प्रार्थना पत्र आया जिन का तुरंत निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त ४ दावो का आपसी सहमति से निस्तारण,५ खाता विभाजन व १० नामांतरण किए गए। इसके अतिरिक्त बिजली,पानी,सडक़ सम्बन्धित समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए गए। शिविर में तहसीलदार खेतड़ी बंशीधर योगी,सरपंच मेहाड़ा जाटूवास विजय कुमार सहित सभी विभागो के ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। आज शिविर गोठडा में:-बुधवार को अटल सेवा केन्द्र गोठडा में न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन होगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest