खबर -विशाल पचलंगिया
चेलासी {नवलगढ़} -गांव चेलासी में शहीद विजेंद्र सिंह दूत की मूर्ति का अनवारण कार्यक्रम बुधवार शाम को हुआ। मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत थी। प्रधान गजाधर ढाका, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह,भाजपा नेता रवि सैनी , बीरबल सिंह गोदारा, जिला परिषद सदस्य पदमा देवी, सरपंच रवि केरु ,सरपंच दिनेश ऐचरा ,सरपंच चुनीलाल,सांवरमल यादव विशिष्ठ अतिथि थे। अध्यक्षता सरपंच चेलासी नविता सैनी ने की। इस मौके पर अतिथियो ने शहीद की मूर्ति का अनावरण किया । कार्यक्रम में शहीद वीरांगना का सम्मान भी किया गया।संचालन रामवतार दूत ने किया। इस दौरान प्रधान ढाका ने शहीदों को देवता तुल्य बताते हुए कहा कि शहीद देश की धरोहर है। उन्होंने युवा पीढ़ी से शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेने की बात भी कही।प्रधान ने गाँव के लोगो की गांव मांग पर शहीद समारक से देबुराम के घर तक ग्रेवल सड़क व गंगासागर की ढाणी चौराहे से पनाराम सैनी के घर तक 500 मीटर ग्रेवल सड़क, ढहर चैलासी स्कूल से श्री राम फण्डन के घर तक 800 मीटर ग्रेवल सड़क, तेतरवालो की ढाणी से सरकारी हॉस्पिटल की तरफ 600 मीटर ग्रेवल सड़क और शौकतअली के घर से रतन नाई के घर तक पानी निकासी की पाइप लाइन डलवाने की घोषणा की।कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीणों समेत अन्य लोग मौजूद थे।