खबर - अरुण मूंड
झुंझुनूं। झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 34 में गुरुवार को दो बकरियों की मौत हो गई। जिसके बाद वार्ड के लोगों ने हंगामा कर दिया। मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा भी पहुंचे। जिनको वार्ड के लोगों ने बताया कि बिजली के एक पोल में करंट दौड़ रहा है। इस पोल में दौड़ रहे करंट के कारण पहले भी बकरियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद सुंडा ने अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। जिस पर जेईएन ने क्षतिग्रस्त पोल को जल्द ही ठीक करने का आश्वासन दिया। सुंडा ने बताया कि गत दिनों भी बिजली निगम के अधिकारियों और कलेक्टर से मुलाकात कर शहर के ढीले पड़े बिजली के तार और क्षतिग्रस्त पोल को बदलवाने की मांग को लेकर मुलाकात की थी। लेकिन आश्वासन के बाद भी आज भी शहर में जगह-जगह हादसे होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बिजली निगम कोई कदम नहीं उठाएगा तो कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर सुंडा ने गुरुवार को मृत बकरियों के मालिक सिराजुद्दीन पुत्र मनीर खां तगाला तथा आबिद अली पुत्र इब्राहिम खां तगाला को मुआवजा देने की मांग की। जिस पर मौके पर पहुंचे जेईएन ने उच्चाधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में अब्दुल वसीम, उम्मेद सुफियान, कय्यूम, जुनैद, सद्दाम, जितेंद्र खींची, नदीम, नवीद, इदरीश, आबिद, शाकिर, अब्दुल तव्वाब अली, अरशद, खालिद, अहमद अली, खादिम, जाकिर, नजीर, खलील, शाहिद, बबलू, लतीफ व शब्बीर आदि शामिल थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest