Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डूण्डलोद विद्यापीठ की हिमानी को मिला गोल्ड मेडल

खबर - प्रेम रतन 
डूण्डलोद- स्थानीय डूण्डलोद विद्यापीठ की छठी कक्षा की छात्रा हिमानी सैनी को जिम कोरबेट, नैनीताल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पर्यावरण प्रतियोगिता 2017 में शानदार प्रदर्शन करने पर गोल्ड मेडल दिया गया। डीवीपी परिसर में कार्यकारी अध्यक्ष रमाकान्त शर्मा एवं प्रबन्ध समिति के हुसैन खान ने छात्रा को उक्त मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर डीवीपी के प्राचार्य सतीशचन्द्र कर्नाटक एवं शिक्षक हिम्मत सिंह को भी जिम कोरबेट द्वारा भेजा गया मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।