गुरुवार, 17 मई 2018

किशोरपुरा चंवरा कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

खबर - विकास कनवा 
हजारों श्रद्धालुओं ने लिया कलश यात्रा में भाग
सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गांव चंवरा किशोरपुरा में विशाल कलश यात्रा में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा में जनसैलाब उमड़ा।कलश यात्रा का शुभारंभ मोरीडांधाम पलटुदास अखाडें के पंचमुखी हनुमान मंदिर से गांजे बाजे के  साथ शुभारंभ हुआ। 8 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा के बाद मोरीडांधाम पंचमुखी बालाजी में आकर संपन्न हुई. भीषण गर्मी तपती धूप व उमश की बिना परवाह किये हजारों महिलाओं श्रद्धालुओं ने डी जे की धुन पर जय गोश भजन गाते हुए आगे बढ़े।कलश यात्रा जगह-जगह धर्म प्रेमियों ने जल-पान कराकर लोगों ने पुष्प वर्षा की। कलश यात्रा के समापन के बाद 7 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हू।श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। धाम में प्रसिद्ध गायकार सांवर मल सैनी फुलाकर एन्ड पार्टी के द्वारा रगा-रगं भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 24 को गंगा दशहरा का ऐतिहासिक मेला भरेगा। इस दिन भंडारे का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर आश्रम के महंत बनवारी दास , चौमुखा माता किशोरपुरा के महंत जगदीशानंद , मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीना किशोरपुरा , कांग्रेस उधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री प्रेम प्रकाश सैनी, डॉ.सांवर मल सैनी, गजराज सिंह चवंरा, राकेश सैनी रामनिवास सैनी, राधेश्याम सैनी, रामवतार ठेकेदार, राधेश्याम कुमावत, छाजुराम सैनी,महेश सैनी,मखन दास स्वामी सिगनोर, हनुमान गुर्जर चवंरा,भादरमल मिस्त्री, मदन सैनी गांधीवादी, श्याम लाल सैनी, मालीराम कुमावत, श्रीराम कुमावत, रामवतार मीना, पुर्णमल सैनी,बालाराम,मोहन पापडियावाला,कालुराम हलवाई, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी पूर्व तहसीलदार, मंगल चंद सैनी, के.के सैनी, पूर्व सरपंच बिमला मीना आदि

Share This