खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। विधानसभा क्षेत्र में गहराए पेयजल संकट से निपटने के नौ बोरिंग की स्वीकृती मिली है। जानकारी देते हुए विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की जनता की पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए वो अपने कार्यकाल में शुरू से ही प्रयास करते नजर आये है। विधायक श्रवण कुमार ने कहा की ग्रामीणों की मांग पर विधानसभा क्षेत्र मे और 9 बोरिंग की स्वीकृति मिली है। विधायक ने बताया कि डुमौली खुर्द, कलगांव, ढाणा, नावतो की ढाणी, लाटी का बास, भुरीवास, ढाणी लक्ष्मण, नुनीयां, लम्बी अहीर मैं बोरिंगो को स्वीकृति आई है। विधायक ने इससे पहले भी सूरजगढ़ शहर में चार व ग्रामीण क्षेत्र में 9 ट्यूबवेलों सहित जीएलआर टंकी को मंजूरी दिलावाई थी। सूरजगढ़ शहर के वार्ड 2 में हरिजन श्मशान भूमि, वार्ड 3 अनाज मंडी के संतोषी माता चौक, वार्ड 19 के कुम्हारों की बस्ती, वार्ड 5 के बुहाना सड़क रेलवे फाटक के पार ट्यूबवेल स्वीकृत करवा दिए गए हैं। विधानसभा के उरीका व उरीकी गांव में दो जीएलआर पेयजल टंकी को मंजूरी दिला दी गई है वही बुहाना, मनाना, ढाणी भालोठ, मोई भारु, आसलवास, कासनी, बलौद मे ट्यूबवेल स्वीकृत करवा दिए गए हैं इसके अलावा सूरजगढ़ पंचायत समिति के अडुका व तोला सेही में भी दो ट्यूबवेलों को मंजूरी दिला दी गई है। उन्होंने बताया की दो रोज में करीब 2 करोड़ की लागत से व 22 बोरिंग दो GLR पेयजल टंकी को मंजूरी दिलाई गई है क्षेत्र में पेयजल संकट नहीं रहेगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh