खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -खेतड़ी पुलिस ने जबरदस्ती मारपीट कर 35 बकरी चोरी कर ले जाने वाले बकरी चोर गिरोह के सरगना को शनिवार को गिरफ्तार किया ।थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि 27 मई को भाताराम गुर्जर निवासी ढाणी डहरवाला तन सिहोङ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की पूरणमल व उसका बड़ा लड़का, पूरणमल के मामा का लड़का दीपा व अन्य चार पाँच युवक आए और मेरे साथ मारपीट की तथा एक पिक अप में जबरन मेरी 35 बकरियों को डालकर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया जिसमें थाना अधिकारी हरदयाल सिंह, भीम सिंह, महेश और मनोज को लगाया गया मुलजिम की सूचना मिलने पर नाकाबंदी कराई गई तथा टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी गई और चोरी करने वाले गिरोह के मुखिया मुलजिम पूर्ण सिंह को ग्राम डाबला के पास सीहोङ नदी से गिरफ्तार किया गया तथा उस से चोरी की गई आठ बकरियां बरामद की गई मुलजिम पूरण सिंह को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest