खबर - प्रशांत गौड़
-कृष्ण ही सृष्टि का आधार
जयपुर । भागवत कलश यात्रा के दौरान श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। तिरूपति विहार मांग्यवास न्यू सांगानेर रोड में तिरूपति विहार तिरूपतेश्वर संकट मोचन काशीविश्वनाथ मंदिर से कलश यात्रा रवाना हुई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंची वहीं दूसरी कलश यात्रा साईबाबा मंदिर से रवाना हुई और विभिन्न मार्गों से होते हु ए सेक्टर 10 मंदिर पहुंची।
तिरूपति विहार में आयोजित कथा भागवतकथा वाचक उमाकांत पाठक ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से देव भी प्रसन्न होते है। इन्द्र भी उत्साहित होते है और उनकी मंगलकामना है कि जयपुर में भीषण गर्मी से राहत देने के लिए इन्द्र देव इस आयोजन को सफल करे। मंदिर मंहत सत्यनारायण पाठक ने बताया कि भागवत कथा सुनने से हर इच्छा पूरी होती है। प्रदेश में सुख समृद्धि और अच्छी बरसात के लिए यह आयोजन भी श्री कृष्ण की इच्छा से सफल होगा।