खबर - जयंत खांखरा
खेतङी। अपने ही गांव की लड़की को जबरन भगाने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि 10 तारीख को लालोडा निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही गांव की एक लड़की को जबरन भगाकर ले गया था इस संबंध में लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। राजेश को पुलिस ने खेतड़ी कस्बे से गिरफ्तार किया है तथा लड़की को दस्तेयाब कर परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।