नवलगढ़ - ग्राम पंचायत बड़वासी में कबड्डी प्रतियोगिता 2018 का समापन हुआ मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेश चौधरी जी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा जन्म बड़वासी की धरा पर हुआ और मेरे परिवार ने मुझे जो शिक्षा और दीक्षा दी और मुझे जो समाज सेवा का विचार दिया उसी विचार के साथ में हमेशा यही प्रयास करूंगा कि मैं 36 कौम की सेवा कर सकूं युवाओं की समस्याओं का समाधान कर सकूं। किसान हित में और किसान के साथ संघर्ष कर किसान की समस्याओं के समाधान करने काम करूगा। कबड्डी प्रतियोगिता में रुपाणा जोड़ा की टीम प्रथम आई और दुसरे सथान पर जयसिंह पुरा टीम रही। चौधरी ने दोनों टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों को यह आश्वासन दिया कि मेरी पूरी नवलगढ़ विधानसभा में जो खेल प्रेमी है खेल की भावना से खेलते हैं खेल माध्यम से आपसी आपस मे लोगो को जोड़ने का विचार रखते है और इस विधान सभा के अंदर जो प्रतिभाएं खेल के रूप में उभर कर आती है चौधरी ने भविष्य में एक एकेडमी स्थापित करने के का आश्वासन भी दिया और नवयुवको से कहा की मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस खेल को विधानसभा स्तर पर और बड़ी प्रतियोगिता करवाकर खिलाड़ियों को निखारने का काम करूंगा यह मेरी जन्म भूमि है यहां मेरे चाचा चाची ताऊ ताई दादा दादी मेरे साथी सभी रहते हैं उनको सबको बहुत-बहुत धन्यवाद उनका आभार व्यक्त करना चाहूंगा
समारोह अध्यक्ष के रुप में राजस्थान जाट समाज संस्थान के अध्यक्ष व् यू कोरी के अध्यक्ष उद्योगपति ताराचंद चौधरी ने कहा कि मैंने इस गांव में जन्म लिया है इस गांव के अंदर हम सेवा करना चाहते हैं सेवा करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है गांव के लोग जो भी ऐसा कोई भी काम जो जन उपयोगी हो गांव में जरूरत हो गांव के पंचायत और मुखिया जो मेरे को और मेरे परिवार को कहेंगे उसके लिए मैं हमेशा गांव के लिए तैयार रहूंगा उन्होंने कहा कि मुझे दिल से आज खुशी हुई और जब मैं इस गांव में इस टूर्नामेंट में पहुचा तो मुझे मेरे बचपन के दिन याद आने लग गए मैं गांव के सभी बुजुर्गों का मेरे साथियों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आज मुझे यहां बुलाया विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ अधिवक्ता विद्याधर जाखड़ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हरदयाल सीगड़ पूर्व सरपंच विजेंद्र दूत, सुभिता सीगड़ ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस थे कार्यक्रम में रामप्रताप सूबेदार ,महादेव मीणा ,श्री राम मीणा ,पहलाद , नेता ,देशराज सिगड़ ,गणपत कुमावत ,सचिन सिहाग , विद्याधर कुलहरी , भागीरथ शेखावत , विजेंद्र सीगड़ मास्टर , दुलीचंद मेव ,, गणपत , मनीराम कुमावत , पंच प्रभात राम ,सेवदा पंच ओम प्रकाश , राजेश राजेंद्र जायसवाल अरुण दूत विराट सिहाग इस आयोजन की सफलता के अंदर मेहनत करने वाले जावेद अली एनएसयूआई योगेश अनिल नवीन कड़वासरा बशीर खान रूपेश कुमार रामकरण सीगड़ अरूण दूत विदाधर सहित आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित थे।