खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - खेतड़ी के चांदमारी रोड स्थित ईदगाह पर महिलाओं और पुरुषों ने एक साथ मिलकर ईद की नमाज अदा की। बहुत कम ही ऐसा देखने में आता है कि पुरुष और महिलाएं एक साथ ईद की नमाज पढ़ें और परवरदिगार से दुआ मांगे। ऐसा खेतड़ी में शनिवार सुबह चांदमारी गेट के सामने देखने को मिला। जब बिसायतियान समाज के महिलाएं पुरुष ने एक साथ नमाज पढ़ी। मौलाना कारी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि ऐसा क़ुराने करीम में तो नहीं है लेकिन हम जिस की ईबादत करते हैं जिनके नक्शे कदम पर चलते हैं जिसके हम फोलोवर हैं उनका यह आदेश है कि महिलाओं को भी पुरुषों के समान नमाज अदा करनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए बाकायदा हुकुम दिया है कि औरतें भी ईदगाह जाएं ।हमने औरतों के लिए विशेष पर्दे का इंतजाम कर रखा है। और कारी ने कहा कि जहां औरतें ईदगाह नहीं जाती हैं जहां औरतों को मना कर रखा है वहां भी औरतों को ईदगाह जाने की इजाजत मिलनी चाहिए जब हमारे नबी ने मना नहीं किया है जब इस्लाम ने मना नहीं किया है तो औरतों को भी पुरुषों के समान ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करनी चाहिए और परवरदिगार से इबादत करनी चाहिए। और अमन शांति की दुआ मांगनी चाहिए। इस मौके पर बसपा विधायक पूरणमल सैनी ,नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह भी ईदगाह पहुंचे और मुसलमान भाइयों से गले मिलकर ईद की बधाई दी और अमन शांति के लिए आपस में मेल मिलाप कर बातचीत की।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Religion