खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में वर्षा जल संग्रहण के लिये टैंक बनाने को लेकर खेल मैदान को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया। उदयपुरवाटी कस्बे के युवा खिलाड़ियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर उदयपुरवाटी खेल मैदान में पानी का जल संग्रह कुंड खोदकर खुर्द-बुर्द करने के मामले को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर जमकर युवा खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया। युवा खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है। स्कूल के प्राचार्य को समस्याओं के बारे में अवगत करवा दिया गया लेकिन युवाओं को कार्य नहीं करने की बात कह कर जल संग्रह कुंड के लिए गड्ढा खोदकर काम चालू करवा दिया। खेल मैदान में चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराने की मांग की है। युवा खिलाड़ियों ने चल रहे निर्माण कार्य को बंद नहीं करवाया तो सोमवार को मजबूर होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में इस दौरान। खटीक समाज के अध्यक्ष दिलीप असवाल, वीरेंद्र सिंह, राजेश मीणा, याकूब कुरैशी,विजय चेजारा, भोलाराम, अजय चेजारा, राहुल, कैलाश तंवर, सहित कई अनेक युवा खिलाड़ी मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati